बस्ती। वर्ष 2020 का प्रथम दिन जनपद के लिए ऐतिहासिक होगा। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में नव वर्ष नव उत्कर्ष के रूप में दृश्यमान होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शहर के होटल महारानी में आयोजित पंचायती राज विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनवरी माह ग्राम उत्सव माह के रूप में मनाया जाय। इस एक महीने मेें ऐसा कार्य करें कि ऐसा दिखे कि बस्ती बदल रहा है और इसकी गूॅज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जाये।
उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2020 को एक साथ 121 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, 20 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया के तहत खेल के मैदान, 7 ग्राम पंचायतों में अन्तेष्टि स्थल, आपरेशन कायाकल्प के अर्न्तगत विद्यालयांे, पंचायत भवनों, मिनी सचिवालयों, आगॅनवाड़ी शौचालयांे के कायाकल्प एवं मनरेगा के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक कार्य प्रारम्भ हो। उन्होेंने कहा कि कार्य में कोई बाधा न आये इसके लिए पूरी तैयारी ससमय पूरी कर ली जाय। वित्तीय स्वीकृतियां ससमय पूरी कर ली जाय और मस्टर रोल समय से जनरेट कर लिया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, परियोजना निदेशक आर पी सिंह, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ वी0के0सिंह, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह यादव, डीसी राजा शेर सिंह, विष्णु देव नाथ, डीपीएम हरिकेश बहादुर, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, पंचायतों के सचिवगण तथा ग्राम पंचायतों के प्रधानगण उपस्थित रहे।