विधानसभा में सीएम कहते है ठोक दो तो पुलिस कहां सुनेगी: अखिलेश यादव 


हसनगंज-उन्नाव। पीडि़ता के घर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 बजकर 24 मिंनट पर पहुचकर पीडि़त परिवार से बात की। घर के अन्दर जाने को लेकर सपा कार्यकताओं ने एडीएम राकेश कुमार व एसडीएम प्रदीप वर्मा से धक्का मुक्की करने लगे बाद में एमलसी सुनील सिह साजन बाहर निकल कर कार्यकर्ताओं को शांत रहने के लिए कहा लेकिन सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे बाद में सपा कार्यकर्ता टिंकू यादव ने नारे बाजी करने से मना किया तब कही कार्यकर्ता शांत हुए पीडि़ता की माँ को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 लाख की चेक पिता के नाम व  लखनऊ सपा नेता कृष्णा मुरारी यादव ने 25 हजार की चेक मां के नाम दी। पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान सभा में बैठकर कहते है कि ठोक दो तो पुलिस कहा सुनेगी। इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है पीडि़ता ने 200 से अधिक प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन सरकार ने नही सुना अगर समय रहते ही सरकार पीडि़ता की बात सुनकर समय रहते ही मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज देते तो शायद आज पीडि़ता की मौत न होती। भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने का काम करती है याद होगा आपको लोगो को की नोट बंदी के दौरान प्रधानमंत्री ने क्या कहा था कि नोट बंदी से  भ्रष्टाचार रुकेगा क्या रुका बैंकों में लाइन लगाए हुए लोगो की जान जरूर चली गई। साक्षी महाराज के गेरवे कपड़े पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भगवा कपड़ा पहनकर  महराज नही हो सकता।