विद्यालय चेयरमैन ने गरीबों को बाटा कंबल  


 

चित्र परिचय : कंबल बांटते चेयरमैन (फोटो नम्बर-4) 

 

 चौरीचौरा गोरखपुर । सेन्ट्रल पब्लिक ऐकडमी भाऊपुर चौरीचौरा में सोमवार को नव बर्ष की पूर्व संध्या पर विघालय के चेयरमैन अभिमन्यु दुबे ने द्वारा  केक काटकर नव वर्ष का जश्न मनाया गया । और साथ क्षेत्र के गरीबों को कंबल वितरण किया गया  अंत में सहभोज  का आयोजन किया गया  । 

विघालय के चेयरमैन अभिमन्यु दुबे ने कहा कि यह क्षेत्र  ग्रामीण अंचल होने के बावजूद भी शहर कि तरह विघालय शिक्षा दे रहा है । उन्होंने ने कहा यदि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी प्रति भावान छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अच्छे विघालय मे पढने नही पा रहा है । ऐसे छात्रों को मेरा विघालय निशुल्क शिक्षा देगा । अंत मे उन्होने ने गरीबों को कंबल वितरण किया । साथ ही स्थानीय  पत्रकारों को सम्मानित किया ।  इस अवसर विघालय गीता दुबे , प्रघानार्चाय रवि कुमार पांडेय, पत्रकार  राजअन्त पांडेय , अजय जायसवाल, बह्मदेव पांडेय, दुर्गा सिंह, विनोद सिह , राघेश्याम पांडेय, वृजेश पाठक , अनिल वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।