विहिप के आर्किटेक्ट ने तैयार किया राम मंदिर का नया नक्शा

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए नए मॉडल का नक्शा तैयार कर लिया गया है। जिस पर ट्रस्ट अपना मोहर लगा सकती है वहीं विहिप भी इस नए मॉडल पर सहमत दिखाई दे रहे हैं। राम मंदिर मॉडल के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा ने राम मंदिर का नया नक्शा तैयार किया है जिसमें पुरानी मॉडल को ही विस्तार किये जाने पर एक मंडप एक मंजिल के साथ 33 फुट ऊंचे शिखर का विस्तार किया गया है।

9 नवंबर 2019 को रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर ट्रस्ट का गठन की प्रक्रिया पूरी की जा रही तो वहीं अब गगन चुम्बी राम मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। अहमदाबाद में मंदिर मॉडल पर मंथन के बाद आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा मंदिर मॉडल के आकार को नया स्वरूप दिया है। अयोध्या कार्यशाला प्रभारी व वास्तुकार अन्नू भाई सोनपुरा ने अहमदाबाद बैठक के बाद अयोध्या में बताया कि तैयार मंदिर मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं विश्व हिंदू परिषद के उस मॉडल को विस्तार दिया जाएगा जिसमें दो मंजिल की बनने वाले राम मंदिर अब तीन मंजिले का होगा। कोई राम मंदिर में बनने वाले रंग मंडप नृत्य मंडप के साथ एक और मंडप बढ़ाया जाएगा साथ ही मंदिर के ऊपरी हिस्से में बनने वाले दो गुम्बद और एक शिखर के साथ एक गुम्बद और बढ़ा दिया जाएगा वहीं धरातल से शिखर की लंबाई 128 फुट के स्थान पर 161 फुट होगा। वहीं अन्नू भाई सोनपुरा ने बताया कि मंदिर निर्माण के नए मॉडल का नक्शा संघ व विश्व हिंदू परिषद को सौंपा गया है। वही बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट का इंतजार है। ट्रस्ट निर्माण के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा साथ ही शेष अन्य कार्यों के लिए बड़ी संख्या में कारीगरों को लगाया जाएगा। जिसके लिए तैयारी की जा रही है सैकड़ो कारीगर संपर्क में है ट्रस्ट निर्माण के बाद अनुमति मिलते ही सभी कारीगरों को अयोध्या बुला लिया जाएगा। 

बताते हैं कि राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी पूर्व में एक रैली के दौरान गगनचुंबी राम मंदिर बनाने का इशारा किया था । वहीं अयोध्या के संतों ने राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी के बाद ट्रस्ट घोषणा की उम्मीद जता रहे हैं।
अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारी की जा चुकी है। बस अब ट्रस्ट का इंतजार है और माना जा रहा है कि चल रहा खरमास 15 जनवरी को समाप्त हो जाएगा जिसके बाद ट्रस्ट की भी घोषणा हो सकती है। वही रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास ने भी मंदिर के लिए जनवरी माह में ट्रस्ट के गठन पूर्ण होने की बात कही है।