ललितपुर। कस्बा मड़ावरा के श्रीमती सावित्रीदेवी घनश्यामदास रावत मेमोरियल हॉस्पिटल में भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद ललितपुर से आये नेत्र बिशेषज्ञ डा. समकित, डा.अंकित, डा.रचना के द्वारा 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। जिनमें से 44 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।ऑपरेशन के लिये चयनित किये गये मरीजों को रिजर्व वाहनों द्वारा ललितपुर ले जाकर महावीर नेत्र चिकिसालय में ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही मरीजों को ठहरने,खाने-पीने,दवाई,चश्मा एबं बापिस आने की नि:शुल्क सुबिधा रहेगी। शिविर अशोक कुमार रावत, चंद्रदीप रावत के संयोजन में हुआ। इस दौरान अशोक रावत, चंद्रदीप रावत, टंडन रावत, देवेंद्र रावत, दीपू तिवारी, जयपाल राजा, टिकी रावत, डा.संजीव पस्तोर, आशा विश्वकर्मा, दिनेश, ब्रजभान पीडार, दीपक, प्रकाश बम्होरी, मोहन प्यासा, घप्पन रजक, रामसिंह, रेशु रजक, रामवरूप पाठक, रानू पुनाने, अमित भंडारी, निश्चल श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, डा.नवदीप रावत ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।