विशेष सचिव के स्वत कार्यमुक्त आदेश की धज्जिया उड़ा रही डा0 आभा आशुतोष


बाराबंकी। कहावत है कि जब नौकरशाह ही शासनादेश को दर-किनार करने की अवहेलना कर रहे हों। तो वहां आमजन को इंसाफ मिल पाने की उम्मीद करना भी एक सपना है? जी हां हम बात कर रहे है जिला महिला अस्पताल में फैलें भ्रष्टाचार व अनियमितता के बीच मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आभा आशूतोष के खिलाफ जांच में अनियमितता बरते जाने की पुष्टि हो जाने के बाद शासन द्वारा तत्काल तबादला आदेश जारी करने के बाद भी अपने पद पर जमंे रहना कही न कही प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रही है। गौरतलब है कि शिकायतों, जांच के साथ अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली महिला सी0एम0एस बाराबंकी डा0 आभा आशूतोष हमेशा जांचों के घेरे में रही है। लेकिन विगत 12 दिसम्बर 2019 को स्वास्थ्य महकमा के विशेष सचिव हेमन्त कुमार ने आदेश जारी करते हुए अपने पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है कि तत्कालिक प्रभाव से प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड की चिकित्साधिकारी डॉ0आभा आशुतोष (वरि.क.6334), मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया जाता है। आदेश के बावजूद अब तक न तो सी0एम0एस ने अपना पद छोड़ा है? इतना ही नही विशेष सचिव श्री कुमार ने पत्र में निर्देशित किया है कि स्वत कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायें।
जंाच में फंसी सी0एम0एस तबादलें के बाद जुटी जुगाड़ में 
तमाम जांचों में पुष्टि होने के बाद शासन द्वारा जारी किये गये स्थानातंरण में विशेष सचिव हेमत कुमार ने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि सी0एम0एस स्वतः कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायें। परन्तु अभी तक डॉ0 आभा आशुतोष का मलाई के स्थान बाराबंकी से मोह भंग नही हो रहा। सूत्र बता रहे है कि 12 दिसम्बर 2019 को जारी हुये शासनादेश तबादला पत्र कैंसिल करवाने की जुगाड़ में अभी तक चार्ज छोड़ा नही गया है। 
सी0एम0एस से वरिष्ठ परामर्शदाता पद हुआ तबादला, बना चर्चा
विभागीय जांच व स्थानीय लोगो की चर्चाओं के अनुसार अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रही डा0 आभा आशूतोष का सी0एम0एस से वरिष्ठ परामर्शदाता सिद्धार्थनगर पर हुआ तबादला जन चर्चा का विषय बना हुआ है। दर्जनो बार रिश्वत लेने समेत विभिन्न शिकायतों पर उच्चाधिकारियों द्वारा की गई जांच के बाद प्रशासनिक पद छीनकर वरिष्ठ परामर्शदाता के रुप में तैनाती देना कही न कही शिकायतों के सही होने का असर माना जा रहा है। 
पहले भी सीएम योगी ने की थी कार्यवाही 
प्रशासनिक पद से डा0आभा आशुतोष को हटाया जाना कोई नई बात नही है। पूर्व में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 14 अगस्त 2017 को गोण्डा जनपद में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण मुख्यमंत्री करने गये थे। तब वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर डॉ0आभा आशुतोष तैनात थी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सामनें शिकायतों की झड़ी लग गयी थी। इतना ही नही सूत्र बता रहे है कि तत्कालीन सी0एम0ओ डॉ0आभा आशूतोष द्वारा किसी जनप्रतिनिधि से अभद्रता की शिकायत भी सी0एम के कानों तक पहुंची थी जिसके बाद तत्काल वंहा भी प्रशासनिक पद से हटाकर जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा में ही चिकित्सक के रूप में तैनात कर दिया था।