यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक


बिसवां, सीतापुर। सड़क हादसों से बचने के लिए एआरटीओ उदित नारायण पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी समर बहादुर सिंह ने सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री परिसर में ट्रक,ट्रैक्टर, ट्राली बैलगाड़ी आदि वाहनों पर रेडियम युक्त रिफ्लेक्टर लगाए। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। एआरटीओ पांडे ने कहा कि सर्दियों के मौसम में गन्ना लोड ट्रक ट्राली घने कोहरे में पीछे से दिखाई नहीं देती हैं। जिससे दुर्घटना की संख्या बढ़ जाती हैं।उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी गाडि़यों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं। जिससे पीछे आ रहे वाहनों को यह पता चल जाए कि आगे भी कोई वाहन जा रहा है। कई बार घने कोहरे के कारण जलती हुई लाइट दिखाई नहीं देती हैं। जिससे दुर्घटनाएं होती हैं ।इसलिए स्वयं बचे एवं दूसरों को भी बचा कर चलें। क्षेत्राधिकारी समर बहादुर ने बताया कि कोहरे के दौरान वाहन को दूर से ही होने का संकेत देगा। जिससे कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान फैक्ट्री के महाप्रबंधक डॉ. अनूप कुमार, सुरक्षा अधिकारी ओपी पांडे ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी विमल मिश्रा सहित तमाम गन्ना किसान उपस्थित रहे।