(यरुशलम)गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई

(यरुशलम)गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई
यरूशलम,19 दिसंबर । इजरायल ने अपनी एक बस्ती में फलस्तीन की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद बुधवार को लड़ाकू विमानों से हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी में हथियारों की एक इकाई पर हमला किया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना के बयान के अनुसार, इजरायली क्षेत्र में रात में गाजा पट्टी से रॉकेट दागा गया था। जवाब में लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की हथियार निर्माण इकाई पर हमला कर किया। हालांकि दोनों घटनाओं के बाद हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
००