26 जनवरी तक आयोजित होगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह जिलाधिकारी नेे बैठक कर नोडल अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

26 जनवरी तक आयोजित होगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताहजिलाधिकारी नेे बैठक कर नोडल अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
गोंडा।(आरएनएस ) भारत सरकार के निर्देशन में आगामी 26 जनवरी तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 21 जनवरी को स्कूली छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी आशा बहुओं द्वारा घर-घर जाकर स्टीकर, पोस्टर चस्पा करके बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सार्वजनकि स्थलों तथा पंचायत भवनों पर स्टीकर चस्पा करने का कार्य किया जाएगा। 22 जनवरी को सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की छात्राओें के मध्य पोस्टर निबन्ध लेखन व पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 23 जनवरी को समस्त विकासखण्डों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में गोष्ठियों का आयोजन व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संकल्प हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत होगी। इसी प्रकार 24 जनवरी को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा उस तिथि को जन्म लेने वाली बच्चियों को बेबी किट का वितरण जिला महिला अस्पताल सहित जनपद के सभी चिकित्सालयों में किया जाएगा तथा इस दौरान कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदन पत्र भी प्राप्त किए जाएगें। इसी दिन जनपद मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन व दसवीं तथा इन्टरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व चेक वितरण किया जाएगा। 25 जनवरी को जनपद की सभी 1054 ग्राम पंचायतों में बालिका सुरक्षा एवं लिंगानुपात बढ़ाने के सम्बन्ध में परिचर्चा, महिलाओं कोे स्वास्थ्य पोषण के साथ ही उनके हित में बनाए गए कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करना तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का प्रचार-प्रसार किए जाएगा। अन्तिम दिन 26 जनवरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रोबेशन व अन्य सम्बन्धित विभाग द्वारा पुलिस लाइन गणतंत्र दिवस परेड में झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतुु जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रमवार नोडल अधिकारियों को नामित कर जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र सिंह व गुलाम सरवर, सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।