गोरखपुर 21 जनवरी (आरएनएस )। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में महाप्रबन्धक सभा कक्ष, गोरखपुर में महाप्रबन्धक एवं लेखा परीक्षा विभाग के साथ भारतीय रेलवे पर ट्रेन संचलन में समय पालन पर एन्ट्री तथा रेलवे पर एलीफैन्ट पैसेज के प्रावधान, कानट्रैक्ट में प्राइज वैरियेषन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपरिगामी सेतु का प्रावधान, चयनित स्टेषनों की आडिट एवं ई.वी.आर. से प्रोजेक्ट की फंडिंग पर एक्जिट कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। कान्फ्रेन्स में प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि लेखा परीक्षा विभाग रेलवे का एक अभिन्न अंग है तथा इस विभाग का कार्य रेलवे के हितों की रक्षा करना है। महाप्रबन्धक ने यह आष्वासन दिया कि लेखा परीक्षा विभाग को सभी आवष्यक सहयोग व आंकड़े उपलब्ध कराये जायेंगे।
महानिदेषक, लेखा परीक्षा यू.सी.मांझी द्वारा हाल में सम्पन्न हुए लेखा परीक्षा में उठाये गये मामलों की चर्चा करते हुए उपरोक्त एक्जिट विषयों पर लेखा परीक्षा के दौरान उजागर हुई स्थितियों पर प्रकाष डाला तथा सामने आयी कमियों को इंगित किया। श्री मांझी ने भविष्य में लेखा परीक्षा हेतु लिये जा रहे विषयों पर भी चर्चा की।
कान्फ्रेन्स का संचालन प्रधान वित्त सलाहाकार एन.पी.पाण्डेय द्वारा किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/वित्त एवं सामान्य द्वारा किया गया।
------------------------------