आने वाली हैं 2 और बायॉपिक, एक में हो सकते हैं अजय देवगन

आने वाली हैं 2 और बायॉपिक, एक में हो सकते हैं अजय देवगनइन दिनों बॉलिवुड में बायॉपिक का दौर चल रहा है। इस बीच, दो और बायॉपिक फिल्में सिल्वरस्क्रीन पर लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इनमें एक खालिस्तानी आतंकियों के बम धमाकों का निडरता सामना करने वाले पूर्व कांग्रेसी नेता और समाजसेवी एमएस बिट्टा की है, तो दूसरी इंटरनैशनल स्तर पर डांस में इंडिया का परचम लहराने वाले नालासोपारा के डांस ग्रुप किंग्स यूनाइटेड की। रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इन दोनों फिल्मों को बना रहे निर्माता शैलेंद्र सिंह और प्रिया गुप्ता ने इसकी घोषणा मुंबई में की। यहां एमएस बिट्टा और किंग्स यूनाइटेड के संस्थापक सुरेश मुकुंद भी मौजूद थे।
खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बावजूद अमृतसर के हरमिंदर साहिब के करीब तिरंगा झंडा फहराने की हिम्मत दिखाने वाले मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पर इसके चलते कई बार जानलेवा हमला हुआ। 1992 में हुए उन पर एक बम धमाके में 13 लोग मारे गए, जबकि उन्हें अपनी टांग भी गंवानी पड़ी, इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रभक्ति का जज्बा कम नहीं होने दिया।
शहीद भगत सिंह को प्रेरणा मानने वाले ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा से जब पूछा गया कि उनके मुताबिक, कौन सा ऐक्टर उनके किरदार को परदे पर उतार सकता है, तो उन्होंने कहा, यह फैसला तो प्रड्यूसर्स ही करेंगे, लेकिन जहां तक मेरी बात है, शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर बहुत सी मूवी बनी, लेकिन आज भी जब मैं अजय देवगन को देखता हूं, तो मुझे उसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह नजर आते हैं। मैं नहीं कहता कि मेरी बायॉपिक में उन्हें लें, लेकिन उनका सीरियसपन कमाल था। मेरी पिक्चर में भी में जज्बात होंगे, रोना होगा, राष्ट्र होगा, वंदे मातरम होगा, हंसी नहीं होगी।
उन्होंने नई पीढ़ी के ऐक्टर्स रणवीर सिंह और विकी कौशल का नाम भी लिया। बकौल एमएस बिट्टा, आज के युग में रणवीर सिंह, विकी कौशल जैसे कई नए लड़के भी हैं, जो अच्छा रोल अदा कर सकते हैं। जैसे, रणवीर सिंह ने कपिल देव का बहुत अच्छा रोल किया है। बाकी, तो प्रड्यूसर्स ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म युवाओं में यह जज्बा और बढ़ाएगी कि राष्ट्र सबसे ऊपर है।
मुंबई के नालासोपारा इलाके के चॉल में पले-बढ़े सुरेश मुकुंद ने बीते साल अपनी टीम किंग्स यूनाइटेड के साथ दुनिया के सबसे बड़े डांस कॉम्पिटिशन में वर्ल्ड चैंपियन बनकर देश का मान बढ़ाया। उनके इसी शानदार सफर को परदे पर उतारा जाने वाला है। खास बात यह है कि इससे पहले रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म एबीसीडी 2 भी सुरेश की जिंदगी से ही प्रेरित थी। ऐसे में इस बार क्या नया होगा? यह पूछने पर वह बताते हैं, हम तीन बार इंटरनैशनल कॉम्पिटिशन में जा चुके हैं। पहली बार फाइनलिस्ट थे, दूसरी बार ब्रॉन्ज जीता, जबकि पिछले साल हम विनर बने। एबीसीडी 2 हमारे पहली बार के कॉम्पिटिशन से प्रेरित है कि कैसे हमने एक इंटरनैशनल टीम, जिससे हम खुद इंस्पायर्ड थे, उनको हराया। यह उस सिचुएशन पर है। जबकि, यह बायॉपिक है कि हर बार इंटरनैशनल प्रतियोगिता के लिए हमें कितनी मेहनत करनी पड़ी, कैसे टीम बनी, टूटी, फिर हमने नई टीम बनाई और जीते। हमारी आर्थिक स्थिति और दिक्कतें क्या रहीं। यह फिल्म सिर्फ सुरेश मुकुंद की नहीं है, हमारी पूरी टीम किंग्स यूनाइटेड और इसके 14 मेंबर्स की कहानी है।
वहीं, जब हमने सुरेश से जानना चाहा कि एक बार वरुण धवन पहले ही उनका किरदार परदे पर निभा चुके हैं, ऐसे में उन्हें क्या लगता है कि इस फिल्म में कौन फिट रहेगा? तो उनका कहना था, मेरे फेवरिट रितिक रोशन हैं। मैंने रितिक को देखकर डांस शुरू किया है, तो अगर वह मेरा रोल करें, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। यह दूसरों के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा होगी कि ऐसा भी हो सकता है।