अब एक कमरे में बैठकर देख सकेंगे परीक्षा व्‍यवस्‍था 

गोरखपुर 21 जनवरी (आरएनएस )। जिले में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल करना या कराना आसान नहीं होगा। परीक्षा केंद्रों के कक्ष इस बार राजकीय जुबिली इंटर कालेज स्थित कंट्रोल रूम से स्पष्ट दिखाई देंगे। इसके लिए 196 केंद्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को आनलाइन नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। 150 केंद्र आनलाइन जुड़ चुके हैं।

 

सभी परीक्षा केंद्र लखनऊ स्थित प्रदेशीय कंट्रोल रूम से भी जुड़ेंगे। ऐसे में लखनऊ में बैठे उच्‍चाधिकारी समेत विभागीय मंत्री भी जनपद में संचालित परीक्षा लाइव देख सकेंगे। इसकी रिकार्डिंग परीक्षा समाप्त होने के एक माह बाद तक सुरक्षित रखनी होगी, ताकि जरूरत पडऩे पर उसे पुन: देखा जा सके।

 

परीक्षा केंद्रों को आनलाइन करने की प्रक्रिया पूर्ण होते ही विभागीय अधिकारी आनलाइन प्रोजेक्टर के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठ कर परीक्षा संचालन देख सकेंगे। इस व्यवस्था से जहां नकल माफियाओं की परेशानी बढ़ गई है, वहीं नकल पर नकेल की शासन की मंशा सफल होती दिख रही है।