अब सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे

लखनऊ।
(आरएनएस ) राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी के मर्डर को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ। अपराधियों ने बुधवार देर रात अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी जिसमें वे बाल बाल बच गए। घटना के बाद एसोसिसएशन ने अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी और सनाउल्ला की हत्यारापितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया।


सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव कांत सिंह ने बुधवार देर रात महानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात उन पर तीन लोगों अखिलेश उपाध्याय, कबीर खान व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने आरोपितों पर ब्रेसलेट लूट लेने की एफआईआर भी कराई है। गोली चलाने में वे बाल बाल बच गए। इंस्पेक्टर महानगर अशोक कुमार सिंह के मुताबिक दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं अधिवक्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।  

सेंट्रल बार एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार
अधिवक्ता शिशिर मर्डर केस के बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव कांत सिंह पर जानलेवा हमला और दो दिन पूर्व हुए एडवोकेट सनाउल्लाह के मर्डर पर आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर गुरुवार सुबह एसोसिएशन में बैठक हुई जिसमें घटनाओं पर शोक व्यक्त किया गया। प्रशासन ने तत्काल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। अधिवक्ता आदेश कुमार सिंह और संजीव कुमार ने ने शासन से अधिवक्ता एक्ट लागू करने की मांग की है। साथ ही कार्य बहिष्कार भी किया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के साथ लखनऊ बार एसोसिएशन ने भी कार्य बहिष्कार किया। 

 

दबंगों ने दुकानदार और परिवार पर किया जानलेवा हमला

लखनऊ।(आरएनएस ) राजधानी में बेखौफ हो चुके बदमाशों द्वारा आये दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को ललकारा जा रहा है। ऐसी ही एक घटना बीती रात नाका थाना क्षेत्र में देखने को मिली है। जहां पैसों के मामूली विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर दुकानदार व उसके परिवार पर लाठी-डंडो के साथ घर में तोड़फोड़ करते हुए चाकू से जानलेवा हमला करते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर खानापूर्ति करते हुएचलती बनी।

पूरी घटना नाका थाना क्षेत्र के विजयनगर की है जहां बेखौफ आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने पैसों के विवाद को लेकर दुकानदार को पीटने के साथ ही उसके घर में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही उन बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए चाकू से जानलेवा करते हुए मौके से भाग निकले। बता दें कि घटना की जानकारी पाते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची लेकिन घटनास्थल का मुआयना कर खानापूर्ति करते हुए मौके से चलते बने। वहीं पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है।