अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय का शिलान्यास करते विधायक रामचन्द्र यादव

अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय का शिलान्यास करते विधायक रामचन्द्र यादव
अधिशासी अभियंता कार्यालय के नये भवन विधायक ने किया शिलान्यास
रुदौली-अयोध्या।(आरएनएस ) प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गांव गरीब खेत खलिहान के लिये कैसे अच्छा से अच्छा किया जा सकता है न सिर्फ बिजली के क्षेत्र में बल्कि सभी क्षेत्रो में लगातार चिंतन कर रही हैं।उक्त बातें रुदौली के फेलसण्डा गांव में सोमवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के नये भवन ,बाउंड्री व वर्कशाप कार्यालय के भवन के शिलान्यास के अवसर पर सार्वजनिक उपक्रम एंव निगम संयुक्त समिति के सभापति व विधायक राम चन्द्र यादव ने कही उन्होंने कहा कि सभी विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को इस बाबत निर्देश भी दिए गए है कि जनता जुड़े हर मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए।श्री यादव कहा कि क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने व निर्विवाद रूप से बिजली आपूर्ति को दृष्टिगत रखते में आगामी फरवरी माह में शुजागंज 33केवी व सैदपुर में 132 केवी का नए बिजली घर को पूर्ण कर जनता के हवाले किया जाएगां।इसके अलावा पटरंगा में एक नया 5 से 10 एमबीए क्षमता वृद्धि व रायपुर उपकेंद्र में एक 5 एमबीए का अतिरिक्त प्रवर्तक लगाया गया।जिससे उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति से सम्बंधित समस्या दूर हो सकें।उन्होंने कहा कि आज का शिलान्यास आगामी 6 माह में लोकार्पण के रूप में दिखाई देगा।उन्होंने यह भी कहा विधान सभा क्षेत्र की विद्युत विभाग से जुड़ी जितनी भी परियोजनाए  स्वीकृति थी उन सबको उर्जिकृत कराकर 2020 में ही जनता को समर्पित करना है।विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एके सिंह ने कहा कि भवन व कार्यालय के निर्माण हो जाने से 78 हजार उपभोक्ताओ को फायदा मिलेगा।परियोजना की लागत 1.78 करोड़ है।यह परियोजना दो चरणों मे पूरी होगी।पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों के साथ के लिए भूमि पूजन कर कार्यालय के भवन व सभागार की आधार शिला रखी।कार्यक्रम का   संचालन युवा भाजपा नेता सचिन कसौंधन ने किया।इस अवसर मुख्य अभियन्ता सिविल सुभाष चन्द्र मिश्रा,अधीक्षण अभियंता रविन्द्र गुप्ता,अधीक्षण अभियंता सिविल अरुण कुमार सिंह, अधिषासी अभियंता जे एस पाण्डेय, डीपी  सिंह,सहायक अभियंता राजेश त्रिपाठी, एसपी सिंह,अवर अभियंता विकास आर्या,राजेश श्रीवास्तव ,अमित मिश्रा, रविकांत तिवारी, अश्वनी यादव,विपिन यादव ,राम राज लोधी,अभिषेक सिंह, आदि दर्जनोंकी संख्या मे लोग मौजूद रहे।