अनदेखी : आवारा मवेशी के झुंड से किसान हलकान, जिम्मेदार लापरवाह
अनदेखी : आवारा मवेशी के झुंड से किसान हलकान, जिम्मेदार लापरवाहबांगरमऊ-उन्नाव। (आरएनएस )गंजमुरादाबाद विकास खंड के गांव कुशराजपुर तथा उसके आस पास में कोई भी अस्थायी पशु आश्रय केंद्र न होने के कारण भारी संख्या में मवेशी किसान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यहां के किसानों ने जल्द ही गौशाला के निर्माण कराये जाने की मांग की है तथा छुट्टा घूम रहे मवेशियों को सरकारी दफ्तर में बंद करने की चेतावनी  दी है। ग्राम कुशराजपुर, भिलोई, बल्लापुर, लोनारी, बेहटाकच्छ, देवरिया आदि सहित दर्जनों गांव के खेतों में छुट्टा जानवर विचरण कर फसलों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं गांव के आस-पास में कोई भी गौशाला का निर्माण नहीं किया जा सका है। इन छुट्टा जानवरों पर अंकुश लगाए जाने के लिए 6 माह पूर्व ग्राम कुशराजपुर में एक गौशाला स्थापित करने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया के तहत भूमि को चिन्हित भी किया जा चुका है। लेकिन बजट के अभाव के चलते अभी तक कोई भी निर्माण कार्य चालू नहीं किया जा सका। बताते चलें कि क्षेत्र में किसानों में भारी रोष व्याप्त है। कुछ किसानों ने बताया कि शासन प्रशासन की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है हम किसानों के प्रति, तथा इस तरह से छुट्टा आवारा पशु हम लोगों की खेतों में फसलो को पूरी तरह से चट कर जाते हैं हम पर हो रहे इस तरह से अत्याचार के लिए सरकार चुप्पी बांधे बैठी है। इस समय किसानों का रात दिन सोना मुश्किल है कड़ाके की सर्दी में किसान खेतों में माची बनाकर रात भर फसल को रखाता है। इसके बावजूद भी जिस समय किसान घर पर भोजन पानी करने के लिए आता है। उस समय भारी संख्या में छुट्टा मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं। परेशान किसानों ने जल्द गौशाला का निर्माण न कराये जाने पर छुट्टा जानवरों को किसी सरकारी कार्यालय में बंद करने की चेतावनी दी है।