बांगरमऊ-उन्नाव। (आरएनएस )नगर के मुख्य मार्गों पर भारी भरकम गड्ढों से इन दिनों जल भराव व जाम की भीषण समस्या बनी हुई है।किंतु जिम्मेदारों द्वारा कोई रुचि ना लेने से यह समस्या गंभीर रूप धारण करते हुए देखी जा रही है। जिससे आम जनमानस को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। गौरतलब हो नगर के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग व लखनऊ मार्ग आदि सहित सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों के आवागमन से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे इनमें जलभराव होने से कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। तो वही कई बार भारी वाहनों के फंस जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन जानलेवा गड्ढों से निकलने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है ।किंतु जिम्मेदारों द्वारा की जा रही अनदेखी के चलते वह दिन दूर नहीं जब इन गड्ढों में कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं।
अनदेखी : जिम्मेदारों की लापरवाही राहगीरों के लिए बनी मुसीबत का पर्याय आये दिन चोटिल होते है राहगीर,जिम्मेदार बने मूकदर्शक