अवध विवि कार्यपरिषद की बैठक कई प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन


अयोध्या।(आरएनएस ) डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की आपात बैठक की गई। बैठक में बुधवार को वित्त समिति पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में 10 दिसम्बर, 2019 के कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में प्रशासनिक समिति की बैठक के कार्यवृत्त का अनुशीलन किया गया। विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के समायोजन के सम्बन्ध में पूर्व निर्गत कार्यालय आदेश संख्या लो0अ0वि0/सा0प्र0/855/2018, दिनांक 17 जुलाई, 2018, संख्या लो0अ0वि0 सा0प्र0/999/2018, दिनांक 01 सितम्बर, 2018 एवं लो0अ0वि0 सा0प्र0/1977/2019, दिनांक 2 फरवरी, 2019 के दृष्टिगत लिया गया कि पूर्व कार्यालय आदेश दिनांक 17 जुलाई, 2018 एवं 01 सित्म्बर, 2018 के प्रभावी करने हेतु सर्वसम्मति से सहमति बनी।
बैठक में प्रवेश समिति की बैठक 15 नवम्बर 2019 के अनुमोदन पर विचार किया गया। बैठक में पीएचडी में पूर्व से लागू नामांकन प्रक्रिया के स्थान पर संशोधित नवीन प्रक्रिया अपनाये जाने पर विचार किया गया। बैठक में प्रोफेसर एस0आर0 विश्वकर्मा के प्रकरण पर गठित जाॅच समिति के सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुमोदन पर विचार किया गया। बैठक में माननीय उच्चतम न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 18163-65 एवं माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट संख्या 1322 दिनांक 13 मार्च, 2014 के क्रम में डॉ0 विनोद चैधरी पर्यावरण विज्ञान विभाग डॉ0 राना रोहित सिंह, एमबीए विभाग डॉ0 अभिषेक सिंह गणित और सांख्यिकी विभाग एवं डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग सहायक प्रोफेसर के पद पर यूजीसी द्वारा 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत सृजित पदों के सापेक्ष नियुक्त किया गया है। यूजीसी के पत्र 29 मार्च 2004 के क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा उक्त नियुक्तियों हेतु द्वितीय विकल्प स्वीकार किया था। उपर्युक्त पदों के संबंध में विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक  30 अगस्त 2005 में राज्य सरकार वित्तीय व्यय-भार वहन करने की वचनबद्धता प्राप्त न होने के कारण (प्रथम विकल्प), कार्यपरिषद द्वारा व्यय भार वहन करने की वचनबद्धता दी गई है। इसी क्रम में सम्बन्धित सहायक आचार्यों का वेतन सामान्य मद से भुगतान किये जाने हेतु प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत है ताकि शासन के निर्देशों के अनुरूप रिक्त शिक्षको ंके पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके। बैठक में डॉ0 मनीष सिंह अतिथि प्रवक्ता पर्यावरण अध्ययन( आईटी) द्वारा रिक्त पद पर समायोजन के संबंध में प्रस्तुत किए गये प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया। परिषद ने श्री अध्यात्मिक शक्ति पीठ मुबारकगंज अयोध्या द्वारा प्रस्तुत पंडित आमिल के व्यंितव एवं कृतित्व पर आधारित व्याख्यानमाला अवध विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पर भी विचार किया गया। बैठक में समन्वयक, योगोपचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विश्वविद्यालय की योगोपचार विभाग द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन की स्टाफ को योग, ध्यान व प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्तुति टीप एवं श्रेष्ठ मानव की उत्पत्ति एवं व्यक्तित्व निर्माण हेतु गर्भाधान संस्कार संबंधित सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित किए जाने के संबंध में विचार किया गया। समन्वयक, योगा थेरेपी विभाग द्वारा योगिक विज्ञान संस्थान स्थापित किए जाने के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदन पर विचार किया गया।  14 अगस्त 2019 को संपन्न कार्यपरिषद की बैठक में अन्य प्रस्ताव बिंदु संख्या 5 के निर्णयानुसार डॉ0 कन्हैया त्रिपाठी को विश्वविद्यालय में एडजन्क्ट प्रोफेसर नियुक्त करने पर सहमति बनी। बैठक में संविदा के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के अनुबंध-पत्र के अनुमादन पर विचार किया गया। इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, वित्त अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, उपकुलसचिव विनय कुमार, प्रो0 अशोक शुक्ल, ओम प्रकाश सिंह, के0के0 मिश्र, सवेंन्द्र विक्रम सिंह, प्रो0 सी0के0 मिश्र, प्रो0 एन0के0 तिवारी, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।