अवध विवि में आयोजित हैकथान में विचार व्यक्त करते एसएसपी आशीष तिवारी हैकथान में 700 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

.
अयोध्या। (आरएनएस )डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में आयोजित 3 दिवसीय हैकथान प्रतियोगिता के तीसरे दिन रिवार को कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इं0 आशीष तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा किया गया।
हैकथान प्रतियोगिता में कुल 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें 150 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। चयनित प्रतिभागियों को आठ टीमों में बाटा गया। एक्सपर्ट द्वारा हैकथान थीम स्मार्ट पुलिसिंग, स्मार्ट सिटीजन पर आधारित कम्यूटर कोडिंग, कम्प्यूटर एप आधारित थीम द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया। एक्सपर्ट के अवलोकन के उपरांत स्मार्ट कॉम्युनिकेशन बिट्वीन पुलिस एंड सिटीजन को प्रथम पुरस्कार स्वप्निल गुप्ता की टीम को मिला। द्वितीय पुरस्कार आटोमेटिक एक्सीडेंट इनफॉर्मर प्रोजेक्ट टीम लीडर राज सिंह को प्रदान किया गया। तृतीय पुरुस्कार दो टीमो को नारी सुरक्षा एप्प और ट्रैप क्रिमिनल एप संयुक्त रूप से टीम लीडर क्रमशः अमन अंसारी एवं शाद अहमोर दिया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इं0 आशीष तिवारी ने प्रतिभगियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के वैश्विक युग में तकनीक का दायरा बहुत वृहद हो गया है। इसमें आधुनिक तकनीक के उपयोग से विज्ञानं, समाज, खेल, पुलिस, सेना एवं सुरक्षा के क्षेत्र में हो रहा है। इसका आम लोगों की सुविधा के लिए किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि 21वीं सदीं मोबाइल आधारित है और कम्यूटर के प्रयोग के बिना किसी भी सेवा क्षेत्र की कल्पना करना संभव नहीं है। प्रो0 दीक्षित ने प्रतिभागियों से अपील किया कि वे वास्तविक जीवन की समस्यायों का समाधान खोजे और उन्हें प्रयोग में लाने की भरपूर कोशिश करे।
आयोजन सचिव इं0 विनीत सिंह ने बताया कि विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली हैकथान प्रतियोगिता नई दिल्ली में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इसका आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि भारत सरकार के इनोवेशन विभाग द्वारा अप्रैल 2020 में राष्ट्रीय स्तर के हैकथान का आयोजन इंजीनियरिंग संस्थान अवध विश्वविद्यालय में होगा। कार्यक्रम में आये अतिथियांे का स्वागत कार्यक्रम संयोजक इ0 अमितेश पंडित तथा इ0 रमेश मिश्र द्वारा किया गया। धन्यबाद ज्ञापन डॉ0 बृजेश भारद्वाज ने दिया। कार्यक्रम का संचालन इ0 अनुराग सिंह ने किया। इस अवसर पर इ0 पारितोष त्रिपाठी, इ0 परिमल तिवारी, इ0 संजीत, इ0महेश चैरसिया, इ0 आस्था सिंह कुशवाहा सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।