. बटन कारखाने में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मीबटन कारखाना में लगी आग से लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक
अयोध्या।(आरएनएस ) नगर कोतवाली क्षेत्र के खीर वाली गली फतेहगंज में अवैध रूप से संचालित खान बटन व धागा कारखाना में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। दो मंजिला भवन में कारखाना संचालक का परिवार भी रहता था। आग लगते ही लोगों ने अफरातफरी में मकान को खाली कर दिया तभी एक-एक कर दो धमाके हुए जिससे पूरा इलाका थर्रा गया। इस हादसे में किसी भी मानव को क्षति नहीं पहुंची परन्तु घर में पायी गयी दर्जनों रंग बिरंगी चिड़िया, एक तोता, तीन मुर्गी, व तीन बिल्ली आग की चपेट में आने से अकाल मौत की शिकार बन गयी।
खीर वाली गली का इलाका सकरे मार्गों वाला है इसी गली में दो मंजिला मकान में खान बटन कारखाना एक भाग में संचालित था। भवन के अन्य हिस्सों में परिवार के लोग रहते थे। रविवार को दिन में अचानक बटन कारखाना में आग लग गयी और लोग घर से बाहर भागने लगे। इसी बींच एक-एक कर दो धमाके हुए यह धमाका भवन में रखे पांच रसोई गैस सिलेंडारों में से दो के फटने से हुआ। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का दस्ता व कोतवाली नगर तथा फतेहगंज चैकी की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग लगने से लाखों रूपये की सम्पत्ति को क्षति पहुंची है। आग कैसे लगी इस बारे में भवन स्वामी चुप्पी साधे हुए है। सीओ सिटी अरविन्द चैरसिया का कहना है कि आग लगने की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है इसलिए इसकी जांच करायी जायेगी और दोषी के विरूद्ध विधिक व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यदि कारखाना अवैध पाया गया तो सम्बन्धित विभाग को कारखाना मालिक के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए लिखा जायेगा।
बटन कारखाने में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी