बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर चलाया गया जन जागरण कार्यक्रम 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर चलाया गया जन जागरण कार्यक्रम पुरवा-उन्नाव।(आरएनएस ) पुरवा तहसील क्षेत्र के ब्लाक हिलौली के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया नोडल अधिकारी आयुषी सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर विस्तार से जानकारियां दी। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तथा आज बेटियों के प्रति हमारी भावना जब तक सकारात्मक नहीं होगी, तब तक हम बेटियों के जन्म को लेकर गंभीर नहीं होगे। ये बातें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बल दिया गया। आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर पहले की तुलना में लोगो में काफी जागरूकता आई है। एवं महिलाओं के साथ ही पुरूषों को भी बेटी जन्म को लेकर उत्साह होना चाहिए। तथा बेटियां ही जीवन का आधार होती है। वर्तमान समय में प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर ग्रामीण स्तर तक सरकार विभिन्न कार्यक्रम चला रही है बैठक में बी डी ओ सत्येंद्र मिश्रा, एडीओ पंचायत कौशल कुमार, सी डी पी ओ शैलेंद्र सिंह ,चिकित्सा प्रभारी सैयदा जफर और ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

-------