सहारनपुर।(आरएनएस ) भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चै. विनय कुमार ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसानों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अगर आठ दिन के अंदर किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ तो भाकियू गन्ना विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाने का काम करेगी। चै. विनय कुमार आज यहां कलक्ट्रेट परिसर में भाकियू की मासिक पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में चीनी मिलें तीन माह पूर्व चली थी। इसके बावजूद अभी तक नाममात्र गन्ना मूल्य भुगतान हुआ है। विगत वर्ष का भी अभी तक पूरा गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ है। 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान कराने का आश्वासन देने वाली सरकारें नाकाम साबित हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं कर रही है। इससे साबित होता है कि प्रदेश में किसान स्थिति क्या है। जिलाध्यक्ष चै. चरणसिंह ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का विद्युत बिलों के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों को जबरदस्ती जेल भेजा जा रहा है जिसे भाकियू बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक के बाद भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ खनन अधिकारी को बंधक बनाया तथा चेतावनी दी कि आज के बाद कहीं भी अवैध खनन हुआ तो वह खनन अधिकारी को कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे। मासिक पंचायत की अध्यक्षता स. मनमोहन सिंह व संचालन जिला महासचिव चै. अशोक कुमार ने किया। पंचायत में मुकेश तोमर, जगपाल सिंह, मेवाराम, संजय चैधरी, देशपाल, बृजपाल सिंह, मा. रघुवीर, मनोज, डा. राजवीर, अजय काम्बोज, विकास प्रधान, राजपाल, शेरपाल, संजय आर्य, प्रदीप ठाकुर, पप्पू, संजील, निर्भय फौजी, नरेश यादव, नरेश स्वामी, सतीश, इमरान, पुनीत, ठा. अशोक, अरूण राणा, केहरसिंह राणा, सचिंद्र राणा, महीपाल सिंह, विनोद खन्ना, प्रदीप चेयरमैन, अनूप सिंह, बबली काम्बोज, भूपेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।
भाकियू ने किया जिला खनन अधिकारी का घेराव सहारनपुर में भाकियू की पंचायत को सम्बोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष चै. विनय कुमार।