भारत का नक्शा बनाकर पढ़ेगा जालौन-बढ़ेगा जालौन का दिया संदेश


जालौन/उरई। (आरएनएस )राष्ट्रीय सेवा योजन के तत्वावधान में सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र, छात्राओं ने भारत का नक्शा बनाकर पढ़ेगा जालौन बढ़ेगा जालौन का संदेश दिया।
बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्थानीय सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ेगा जालौन, बढ़ेगा जालौन का संदेश पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से भारत का नक्शा बनाकर एकता व अखंडता का संदेश दियार। उक्त कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राओं ने एक साथ किताब को पढ़कर पढ़ेगा जालौन, बढ़ेगा जालौन संदेश को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम में अवधेश दीक्षित, डॉ. अवनीश दीक्षित, डॉ. एसके कोष्ठा, डॉ. ओसाफ असारी, डॉ. सचिन अवस्थी, डॉ. सोमेंद्र श्रीवास्तव, माधव मुरारी बादल, राजवीर सिंह, विनोद शिरोमणी, नीरेंद्र नायक, अश्वनी गौतम, उदयभान सिंह, चंद्रभान मिश्रा, राघवेंद्र पटेल, प्रीति पाठक, नम्रता श्रीवास्तव, प्रगति चैहान, कामिनी मिश्रा, राजीव सक्सेना, राजकुमार याज्ञिक, विनीत मिश्रा, मनीष याज्ञिक, चंद्रभान सिंह सेंगर, गिरजा शरण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।