चीन में कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत

चीन में कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत0-वुहान में सार्वजनिक वाहनों की सेवाएं निलंबित
बीजिंग,23 जनवरी । चीन में कोरोनावायरस से 17 लोगों की मौत के बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। 1.11 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में सभी प्रकार के यातायात बंद कर दिए गए हैं। न तो यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट चल रहा है और न ही हवाई अड्डे संचालित हो रहे हैं। ट्रेनों और बसों को भी रोक दिया गया है और पूरे शहर की सफाई चल रही है।
इसके अलाना वुहान से जाने वाली उड़ानें और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। अभी तक चीन के अलावा अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड में इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की वजह से चीन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पूरे चीन में 550 से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इसके साथ ही शहर की नगरपालिका सरकार ने नोटिस जारी किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सभी को मास्क पहनने चाहिए। बता दें कि अमेरिका ने मंगलवार को देश में कोरोनावायरस का पहला मामला मिलने की घोषणा की थी। यह वायरस इंसान से इंसान में फैल सकता है। इससे पहले, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निमोनिया का कारण बनने वाले कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए दृढ़ प्रयासों का आदेश दिया था।
दूतावास ने जानकारी दी है कि चीन में कोरोनावायरस के साथ निमोनिया के कुल 440 मामलों की पुष्टि हुई थी और बुधवार तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के 14 प्रांतों (ताइवान समेत) में यह मामले दर्ज किए गए हैं।