चीन में रहस्यमयी ढंग से फैल रहे निमोनिया का जिम्मेदार एक नया वायरसबीजिंग,09 जनवरी । चीन में रहस्यमय ढंग से फैले निमोनिया की वजह एक नए वायरस को मान रहा है, जिस कारण अबतक 59 लोगों की मौत हो चुकी है । सरकारी मीडिया ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी । संक्रमण की पुष्टि वुहान में 31 दिसंबर को हुई थी। इसके बाद बेहद संक्रामक फ्लू एसएआरएस के फिर से फैलने का डर पैदा हो गया है। हालांकि सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने बृहस्पतिवार को प्रयोगशाला के परिणामों के आधार पर कहा कि विशेषज्ञों का शुरुआती तौर पर यह मानना है कि इस बीमारी के पीछे एक नया वायरस है। चीन ने रविवार को एक बयान जारी करके एसएआरएस की आशंका से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि एक दशक से भी पहले इस वायसर की चपेट में आकर सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।
००
चीन में रहस्यमयी ढंग से फैल रहे निमोनिया का जिम्मेदार एक नया वायरस