दीपांजलि समारोह की तैयारी बैठक सुभाष जयंती की पूर्वसंध्या पर अर्पित होगी दीपांजलि


अयोध्या। (आरएनएस )आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती की पूर्व संध्या 22 जनवरी सायं 5.00 बजे चैक स्थित शहीद स्मारक पर अयोध्या धाम चैरिटेबुल ट्रस्ट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 51 सौ दीप जलाकर दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनायेगा। जिसकी तैयारी बैठक अयोध्या धाम के संयोजक संजय महेन्द्रा के आवास पर ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश राजपाल के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अयोध्या धाम ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डाॅ0 एच0बी0 सिंह ने कहा कि नेताजी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर कई वर्षों से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसको और बृहद् बनाने की आवश्यकता है। संयोजक संजय महेन्द्रा ने सभी सामाजिक संगठनों व सुभाषचन्द्र बोस पर आस्था रखने वाले लोगों से सायं 5.00 बजे चैक शहीद स्मारक पर पहुॅंचने की अपील किया है। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक रामबहल जी, अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश राजपाल, उपाध्यक्ष सुप्रीत कपूर, उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, महामंत्री प्रमिला राजपूत, कोषाध्यक्ष संतोष गर्ग, सचिव रवि मेहरोत्रा, विधि सलाहकार डिम्पल सोनी एडवोकेट, सचिन सरीन, अजय श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, डा0 रमेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।