डेटोल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के तहत "हाईजीन कार्नर" का उद्घाटन


 

बहराइच(आरएनएस )। ग्राम पंचायत टेपरहा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में आगा खान फाउंडेशन द्वारा आयोजित डेटोल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने शिरकत की। सांसद ने स्कूल स्वछता शिक्षा कार्यक्रम के तहत बने नवीन स्वच्छता कोना (हाइजीन कार्नर) का उद्धघाटन करते हुए ऐसे प्रयासों को सभी स्कूलों में लागू किये जाने का सुझाव दिया।

             मुख्य अतिथि ने स्कूल के बाल संसद सदस्यों से चर्चा करते हुए खाद्य एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिड डे मील व स्वास्थ्य योजनाओं के साथ साथ स्वच्छता और साफ़ सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाल संसद के बच्चो ने अभिनव प्रयास के तहत स्थापित किये गये साबुन बैंक को प्रदर्शित कर उसके बेहतर प्रयोग एवं हाथ धुलाई के महत्व को समझाया। बच्चों ने संस्था द्वारा बनाये गए हैण्डवाश स्टेशन पर ले जाकर मुख्य अतिथि को हाथ धुलाई के प्रमुख चरणों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।