डेयरी संचालकों ने मांगों के समर्थन में दिया धरना


सहारनपुर।(आरएनएस ) डेयरी संचालक संघर्ष समिति के बैनर तले स्मार्ट सिटी के नाम पर डेयरी संचालकों के साथ किए जा रहे व्यवहार के खिलाफ डेयरी संचालकों ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर डेयरियों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर न करने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डेयरी संचालक संघर्ष समिति के बैनर तले डेयरी संचालक हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा नारेबाजी कर धरना पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में संचालित डेयरी संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें नगर क्षेत्र सीमा से बाहर करने का फरमान सुना दिया है जिससे डेयरी संचालकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। उनका कहना था कि डेयरियों को नगर सीमा क्षेत्र से बाहर निकाले जाने पर डेयरी संचालकों के समक्ष अपने मवेशियों की देखरेख का भीषण संकट भी गहरा जाएगा। उनका कहना था कि नगर निगम क्षेत्र के अंदर ही डेयरी संचालकों को अपना व्यवसाय करने के लिए मंडी समिति व टीपीनगर की तर्ज पर ही डेयरी फार्म स्थापित किया जाए ताकि एक ही स्थान पर सभी डेयरी संचालक अपने व्यवसाय को अंजाम देकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पांवधोई नदी की सफाई को लेकर करोड़ों रूपए बर्बाद किए गए हैं। इसके बावजूद भी पांवधोई नदी ज्यों की त्यों है। 2019-20 में पांवधोई नदी की सफाई भी नहीं कराई गई है फिर भी डेयरी संचालकों को परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने को समिति के अध्यक्ष संजय वालिया, चै. पप्पू, गुलशन, कुलदीप सिंह, आशीष चैधरी ने भी सम्बोधित किया। धरने में भारी संख्या में डेयरी संचालक मौजूद रहे।