दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक हो सकती है बारिशनईदिल्ली,20 जनवरी (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सर्दी बढऩे के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से लेकर बुधवार तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण सोमवार को बारि़श हो सकती है. देश के उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर इलाके में ठंड बढ़ रही है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली के लोधी रोड इलाके में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर की बताई जा रही है. एयर चलिटी इंडेक्स के डाटा के अनुसार, हवा में पीएम 2.5 और 10 201 के स्तर पर है.
स्काइमेट के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश और हिमपात लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का प्रभाव राजस्थान में भी देखा जा रहा है. मौसम में बदलाव के चलते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है.
दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और यूपी में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. हालांकि तराई क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी है, जबकि उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में भी 22 जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है.