एसएसपी से लगाई पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार


सहारनपुर में एसएसपी से गुहार लगाने जाते झबीरन के ग्रामीण।
सहारनपुर।(आरएनएस ) थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव झबीरन में तीन माह पूर्व हुई योगेश की हत्या के मामले में आज परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव झबीरन में तीन माह पूर्व योगेश की हत्या हो गई थी। इस मामले में तीन माह बीतने के बावजूद भी पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के विरोध में गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें मृतक की पत्नी गुरप्रीत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते घोषणा की थी कि यदि पुलिस द्वारा उसके पति की हत्या का खुलासा नहीं किया गया तो वह अपने बच्चों के साथ गांव से पलायन करेगी। इस मामले में आज ग्रामीणों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर योगेश हत्याकांड का खुलासा करके हत्यारोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार न करने के कारण मृतक के परिजन डर के साए में जीने को मजबूर हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यपाल वर्मा, सतीश पंडित, नीरज चैधरी, राजवीर प्रधान, राजेश शर्मा, प्रमोद चैधरी, बबलू चैधरी, धर्मपाल चैधरी सहित परिजन शामिल रहे।