ग्रामीणों ने लगाई नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की गुहार


सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाते बाढ़ी माजरा के ग्रामीण।
सहारनपुर(आरएनएस )। गंगोह थाना क्षेत्रांतर्गत गांव बाढ़ी माजरा में नशे के बढ़ते कारोबार व स्मगलिंग के विरोध में ग्रामीणों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव में नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। थाना गंगोह क्षेत्रांतर्गत गांव बाढ़ी माजरा के ग्रामीण नशे के कारोबार के खिलाफ बनाई गई समिति के अध्यक्ष रकमदीन के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके गांव में बड़े पैमाने पर स्मैक व हरियाणा मार्का शराब बेची जा रही है। यदि समय रहते इस कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में हालात बहुत ही खतरनाक हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव में स्मैक के धंधे को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा नशा विरोधी समिति बनाई गई है, परंतु शराब व स्मैक के कारोबार में संलिप्त लोग समिति के सदस्यों को लगातार धमकी दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में स्मैक व अवैध शराब के धंधे को किसी ताकतवर व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते लगातार इस गैरकानूनी धंधे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने एसएसपी से इस धंधे पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान महमूद हसन, मो. तहसीन, हासिम, बाबू, शाहदीन, शराफत, हासिम, कौसर, अख्तर, कारी साजिद आदि शामिल रहे।