डेड लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन पुनः 14 फरवरी 2020 को-पुलकित खरेगुणी शिक्षक कमजोर से कमजोर बच्चे के अन्दर विद्यमान प्रतिभा को उभारकर उसे निपुण बना देता है-जिलाधिकारी
हरदोई।(आरएनएस )जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के बच्चों के शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता को परखने और शैक्षिक स्तर को उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से जनपद में 08 नवम्बर 2019 को ग्रेडेड लर्निंग आउट कम परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में जनपद के 3996 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों और 20 कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालयों के कक्षा 05 से 08 तक के 272000 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा का प्रथम बार आयोजन हुआ था जिसके फलस्वरूप परिणाम बहुत अधिक उत्साहवर्धक नहीं रहे और 2825 परिषदीय विद्यालयों को ’’डी’’ एवं ’’ई’’ श्रेणी प्राप्त हुई थी।उन्होने बताया कि प्रत्येक बच्चे के अन्दर कोई न कोई प्रतिभा विद्यमान रहती है। जिस प्रकार कोई शिल्पकार अनगढ़ पत्थर को अमूल्य प्रतिमाओं में परिवर्तित कर देता है, एक कुम्हार मिट्टी से विभिन्न आकार प्रकार के बर्तनों एवं खिलौनों आदि की संरचना करता है, उसी प्रकार एक कुशल व गुणी शिक्षक कमजोर से कमजोर बच्चे के अन्दर विद्यमान प्रतिभा को उभारकर उसे निपुण बना देता है। बाल्यकाल की शिक्षा का प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति में आजन्म बना रहता है। इसलिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का गरूतरदायित्व अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है।
इस सम्बन्ध में ग्रेडेड लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन पुनः 14 फरवरी 2020 को किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन में अभी 20-25 दिन का समय शेष है। इस सम्बन्ध में उन्होने जनपद के प्रत्येक शिक्षक से अपील की है कि अपने कर्तव्यों का सम्यक ढंग से निवर्हन करते हुए पूर्ण ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी कराकर छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित कराये। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि आशा ही नही वरन् पूर्ण विश्वास है कि इस परीक्षा में जनपद का कोई भी विद्यालय एवं कोई भी छात्र डी एवं ई श्रेणी प्राप्त नही करेगा और सभी शिक्षक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्रशंसा एवं सम्मान के भागीदार बनेंगे।
ग्रेडेड लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन पुनः 14 फरवरी 2020 को-पुलकित खरे