हर्षोल्लास व परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस रू जिलाधिकारी

हर्षोल्लास व परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस रू जिलाधिकारी
क्रासर- कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न
 बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी तथा उपस्थित अन्य अधिकारीगण।
सीतापुर।(आरएनएस ) गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढग से मनाया जायेगा। इस अवसर पर 25 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु आहूत बैठक के दौरान दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुसार सभी वर्गों से अपेक्षा की है कि इस अवसर पर अपना पूर्ण सहयोग निष्ठा से प्रदान कर राष्ट्रीय भावनात्मक एकता के मूल्यों की स्थापना के निमित्त शासन-प्रशासन एवं व्यक्तिगत रूप से किये जा रहे प्रयासों को सार्थक बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास भी बताया जाये और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस एक महत्वपूर्ण एवं राष्ट्रीय पर्व है इस कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े, नवजवान बढ़ चढ़कर भाग लें और समारोह के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं। उन्होंने बताया कि सभी लोग गणतंत्र दिवस के महत्व को समझें और इस अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान करें।
 जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी पार्कों, प्रतिमाओंध्मूर्तियों के आस-पास के स्थलों एवं अन्य सभी आयोजन स्थलों की सफाई व्यवस्था समय सुनिश्चित कर ली जाये। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह के अन्र्तगत दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें 25 जनवरी को प्रातरू 8 बजे से मैराथन दौड़, 9 बजे साइकिल रेस और 10 बजे समस्त शहीद स्मारकों की मूर्तियों की सफाई एवं माल्यार्पण व 11.00 बजे दिव्यांग भाइयों की तिपहिया दौड़ मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में तथा भाषण प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में मेथाडिस्ट मिशन हाईस्कूल सीतापुर के सभागार में कक्षा 06 से 08 तक, कक्षा 09 से 12 तक एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिये भाषण प्रतियोगिता होगी तथा 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक राजकीय बालिका इण्टर कालेज विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को प्रातरू 7 बजे धार्मिक स्थलों एवं डा0 अम्बेडकर पार्क म्युनिसिपल मार्केट पर सामूहिक प्रार्थनायें, 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण राष्ट्रगान एवं संकल्प वाचन, 09.30 बजे पुलिस लाइन में संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद कार्यक्रम तथा पूर्वान्ह 11.00 बजे से कुष्ठ आश्रम खैराबाद में, जिला महिला चिकित्सालय, ऑख अस्पताल में रागियों को एवं जिला कारागार में भोजनध्फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त दोपहर 12.00 बजे अमर शहीदों एवं वीरांगनाओं का अभिनन्दन कारगिल शौर्य स्तम्भ पार्क निकट ऑख अस्पताल तथा अपरान्ह 03.00 बजे से रूट मार्च व झाकियां निकाली जाएंगी। इसके बाद अपरान्ह 04.00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान समारोह, लालबाग में सार्वजनिक सभा तथा रात्रि 08.00 बजे से नेहरू हाल में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट सहित सभी संबंधित अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।