जनपद में कम लिंगानुपात वाले 95 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया



हरदोई।(आरएनएस )जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि 20 जनवरी को बेेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद में कम लिंगानुपात वाले 95 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, सूई-धागा रेस, भजन गायन आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं ़िद्वतीय स्थान पर आये विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। सम्मेलन में बच्चों का अन्न प्रासन किया गया तथा कन्या भू्रण हत्या, बालिका सुरक्षा, कन्या सुमंगला योजना, प्रसव के उपरान्त टीकाकरण, पोषण, स्वास्थ्य आदि से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विद्यालयों एवं कार्यालयों में बेटियों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरसा के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सरैय्या के सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, विधि सह परिवीक्षा  अधिकारी, एमओआईसी सुरसा सहित ग्राम प्रधान व निवासीगण उपस्थित रहे।