जिलाधिकारी ने सुनी फरियादें 108 में से मौके पर 10 का निस्तारण
फर्रूखाबाद संवाददाता।(आरएनएस ) सदर तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें दूर-दराज से आये 108 फरियादियों ने अपनी-अपनी लिखित शिकायतें व समस्यायें प्रस्तुत की। मौके पर 10 प्रार्थना-पत्रों को निस्तारण किया गया। शेष बचे 98 प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को सौंपकर एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर, डी0पी0आर0ओ0 अमित त्यागी, पी0ओ0 रश्मि भारती, एक्शियन पी0डब्ल्यू0डी0 आदित्य कुमार, पी0ओ0 डूडा जय विजय सिंह, एस0डी0एम0 अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार, कृषि उपनिदेशक राजकुमार, आवकारी निरीक्षक संजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादें 108 में से मौके पर 10 का निस्तारण