हरदोई 21 जनवरी।(आरएनएस )रसखान प्रेक्षाग्रह में बेसिक शिक्षा की सुपर 100 टीम की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।कार्यशाला में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद की सुपर 100 टीम के 100 शिक्षकों को इस कार्य के लिए चुना गया है कि ये शिक्षक अपने विकास खण्ड के डी एवं ई श्रेणी के स्कूलो में जाकर समस्त बच्चों को ई श्रेणी से निकालकर बाहर लाना है, जो कि ब्लॉक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं इन शिक्षकों को अपने विकासखंड में लर्निंग आउटकम में सी.डी.ई. श्रेणी के विद्यालय में जाकर सपोर्ट इस ऑपरेशन का कार्य करना होगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके और आने वाली 14 फरवरी को होने वाली लर्निंग आउटकम की परीक्षा में हम अपने शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को सुधार कर सकें।उन्होंने बताया कि यह सुपर 100 की टीम जनपद के लिए एक कोर टीम का काम करेगी। यह सुपर 100 की टीम निश्चय ही प्रदेश स्तर पर एक नजीर बनेगी और हरदोई की शैक्षिक गुणवत्ता में एक नया परिवर्तन लाएगी।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया की जनपद हरदोई में हम लोगो ने एक नया प्रयास किया है। हर ब्लाक के 5 टीचर लगभग 100 टीचर की एक ऐसी टीम बनाई है जो अपने विषयो के परांगत, जिनके पढ़ाने का तरीका रोचक है, आज उन्ही टीचर की एक वर्कशॉप की गई।वे सभी टीचर मौजूद थे ।उनको बताया गया कि 14 फरवरी को जो बेसिक विभाग द्वारा एक इम्तहान लिया जाना है, बच्चो का उसमे किस तरिके से न केवल अपने स्कूल में बल्कि ब्लाक के अन्य स्कूल में एक चार्ट के हिसाब से ये लोग जाएंगे।वहां के टीचर को समझायेंगे ,उनके पढ़ाने के तरिके को सुधारने का प्रयास करेंगे।वहां के बच्चो को पढ़ाएंगे ,प्रयास इसका यही है कि अधिक से अधिक बच्चे 14 फरवरी को आने वाले इम्तहान में अच्छी परफार्मेस करें। चीजों को समझें और बेहतर छात्र के रूप में वे बच्चे उभर कर सामने आएं।
जिलाधिकारी पुलकित खरे की नई पहल सुपर 100 करेगी बेसिक शिक्षा के बच्चों को पढ़ाई में अव्वल