कार्य वहिष्कार कर प्रदर्शन करते एजेंट लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ने कार्य वहिष्कार कर किया प्रदर्शन

.
अयोध्या। (आरएनएस )लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में देवकाली स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय पर गेट मीटिंग का आयोजन अपराहन 12ः30 पर किया गया ।जिसमें मंगलवार 21 जनवरी को पूर्ण रूप से पूरे भारतवर्ष में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा ।लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के  अयोध्या शाखा के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने बताया कि 10 जनवरी से लगातार गेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें 18 जनवरी व 20 जनवरी को लगातार गेट मीटिंग का आयोजन किया गया रहा है ।मंगलवार को पूरे भारतवर्ष में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा ।कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार को पूरे भारतवर्ष में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा प्रमुख मांगों में बीमा प्रीमियर से जीएसटी वापस लिया जाए, अभिकर्ताओं का कमीशन बढ़ाया जाए, अभि कर्ताओं की ग्रेचुईटी का विस्तार किया जाए, नॉन क्लब मेंबर्स को मेडिक्लेम की सुविधा उपलब्ध कराना, पॉलिसी धारकों को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान कराना आदि मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ,सचिव जयराज रत्नाकर ,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र पांडे ,पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ,संजय शुक्ला, अरुण गुप्ता ,विनय पांडे ,लव कुमार ,राज नारायण,राम अंबर , उपेंद्र पांडे, सतीश रत्रा सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद रहे।