कच्ची दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला घायल,एक बेजुबान की मौत
सफीपुर-उन्नाव।(आरएनएस ) आसीवन थाना क्षेत्र में घर की बाहरी कच्ची दीवार ढह गयी जिससे वहीं पर लेटी बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी वही छप्पर के नीचे बंधे दो दुधारू मवेशी चपेट में आने से एक की मौत हो गई दूसरा घायल हो गया पीड़ित ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी वह मौके पर पहुंचा और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दी है।
थाना क्षेत्र के सिर्स चेरी गांव निवासी राम सिंह पुत्र सूरज पाल के घर की बाहरी दीवार कच्ची बनी हुई है और उसी पर फूस का छप्पर रख कर नीचे मवेशी बंधता था बीती रात अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई जिससे मवेशियों की देखभाल के लिए वही पर लेटी मां मतई 75 नीचे मलबे में दब गयी जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया वही एक दूधारू मवेशी पचास हजार रुपए की कीमत का मिट्टी में दबने से मौत हो गई जबकि दूसरा मवेशी घायल हो गया लेखपाल रघुराज ने नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन हसनगंज को भेज दी है।