बहराइच(आरएनएस )। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिहवा शेरबहादुर सिंह तहसील भवन एवं कैसरगंज बस स्टाप के निकट विधायक निधि से 14 लाख 82 हज़ार रूपये की लागत से ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड बहराइच द्वारा निर्मित होने वाले स्थाई रैन बसेरा और लेखपाल संघ भवन की आधारशिला रखी। बहराइच लखनऊ राज्य मार्ग पर स्थित होने तथा महिला एवं पुरूषों के लिए अलग अलग शौचालय मूत्रालय व स्नानघर तथा स्वच्छ पेयजल की सुविधाओं से आच्छादित होने के कारण यह रैन बसेरा गाढ़े समय में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को राहत पहुॅचाने में काम आयेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित रकते हुए मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री ने कहा कि विपरीत मौसम में यह रैन बसेरा सैकड़ों लोगों के काम आने वाला है। हाॅड़ माॅस कपकपा देने वाली सर्दी हो या मूसलाधार बारिश हो यह रैन बसेरा ज़रूरतमन्द लोगों के सर पर साया करेगा। उन्होंने कहा कि कैसरगंज क्षेत्रवासियों के लिए नव वर्ष में यह तो मात्र एक शुरूआत है आने वाले समय में अनेकों सौगातें लोगों का मिलने वाली हैं जिससे उनकी जिन्दगियाॅ आसान हो जायेंगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब रात के अंधेरे में कैसरगंज कस्बा स्ट्रीट लाईट की रोशनी से सराबोर रहेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर जहाॅ विद्युत सब स्टेशन का निर्माण प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर स्थायी अग्निशमन केन्द्र का कार्य भी चल रहा है। निराश्रित गोवंशों का आसरा देने के लिए गोशालाओं के निर्माण के साथ साथ सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़कों का जाल भी बिछाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र में एक और स्थायी रैन बसेरे का निर्माण कराये जाने की योजना है। लेखपाल संघ भवन के निर्माण की भी आधारशिला रखी गयी है। जिससे आने वाले समय में लेखपालों को काफी आसानी होगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे पर कार्य करते हुए जनता के पैसे को जनहित के कार्यों में खर्च कर रही है।
कैबीनेट मंत्री ने रखी स्थाई रैन बसेरे की आधारशिला