कंग्रेसियों ने खान अब्दुल गफ्फार खान का दी श्रद्धांजलि


गोंडा।(आरएनएस ) महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बच्चा खान उर्फ सीमांत गांधी के खिताब से नवाजे गए भारत रत्न से सम्मानित खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन में मनाई गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि सन 1942 के आंदोलन में गांधी जी के नेतृत्व के बावजूद हिंदुस्तानी अहिंसक नहीं रह पाए तब भी पठान अहिंसा पर कायम रहे। इस पर गांधी जी ने कहा था। अहिंसा बहादुरों का हथियार है। बुजदिली का नहीं और पठान एक बहादुर कौम है। अहिंसा की शिक्षा बादशाह खान ने गांधी से नहीं बल्कि कुरान से ली थी। बादशाह खान सच्चे राष्ट्रवादी थे।
श्रद्धांजलि के बाद कांग्रेसजनों ने एक स्वर में कहा कि बजाज चीनी मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही है ! इसके खिलाफ आगामी 28 जनवरी को बजाज कुंदरकी चीनी मिल पर धरना देने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने सहमति दे दी। इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, शिव कुमार दुबे, ओबैदुर रहमान, जैनुलआब्दीन खान, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, शकील अहमद शब्बू, पंकज चैधरी, संतोष कुमार दुबे, राम बुझारत वर्मा, हरिराम वर्मा, अभय सिंह, आशीष सिंह, विजय कुमार मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जाकिर अली, अशोक सिंह, बीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।