कानपुर।(आरएनएस ) बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धू-धू कर जलने लगी। आग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
बताया जा रहा है कि सेठ रोशन लाल के कपड़े की बिल्हौर थाने के ठीक सामने दुकान है जिसमें सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिसमें दुकान में रखा लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया,वहीं आग की सूचना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। पुलिस ने बताया कि कपड़े की दुकान में लगी आग को काबू कर लिया गया है, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है।