लूट का सोना खरीदने पर सर्राफ को दबोचा, व्यापारियों ने किया हंगामा



मेरठ।(आरएनएस ) रुड़की के उद्योगपति मदनमोहन के घर में लूट के बाद बदमाशों ने सोने की ज्वेलरी मेरठ के सराफा बाजार में बेची थी। रुड़की पुलिस बदमाशों को लेकर शहर सराफा नील की गली में सर्राफ विकास वर्मा की दुकान पर पहुंची। विकास ने सामान की खरीदारी से इन्कार कर दिया, जिस पर व्यापारियों ने पुलिस की घेराबंदी कर डाली। दुकान के सीसीटीवी चेक किए गए, जिसमें बदमाश सामान बेचते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने विकास को पकड़ लिया। साथ ही उसने तीन लाख 60 हजार का सोना खरीदने की पुष्टि की है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित यादवपुरी (रामनगर) निवासी मदनमोहन उद्योगपति हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी वंदना मोहन, दामाद अनिल मोहन और नाती-नातिन रहती हैं। 31 दिसंबर की रात परिवार के सभी लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे। तभी हथियारबंद चार बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया। रुड़की पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया।एक बदमाश सलीम ने पूछताछ में बताया कि 30 ग्राम सोने की गिन्नी, गले का हार और दो सोने के कंगन शहर सराफा स्थित नील की गली के सर्राफ विकास वर्मा को तीन लाख 60 हजार में बेचा था। विकास ब्रह्मपुरी के रहने वाले हैं। शनिवार को रुड़की पुलिस की टीम सलीम को साथ लेकर देहलीगेट थाने पहुंची, जहां से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दुकान पर पहुंची, जहां पर विकास वर्मा ने सोने की खरीदारी से इन्कार कर दिया। बल्कि व्यापारियों ने एकत्र होकर हंगामा करते हुए पुलिस की घेराबंदी कर दी।नारेबाजी करते हुए विकास वर्मा को थाने तक नहीं आने दिया। इसी बीच तय हुआ कि विकास वर्मा की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा देख लिया जाए। कैमरे में विकास वर्मा बदमाश सलीम और उसके साथियों से सोने की खरीदारी कर दिखाई दिए। उसके बाद टीम विकास वर्मा को उठाकर देहलीगेट थाने ले आई, जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। एसओ रवेंद्र कुमार ने बताया कि विकास वर्मा ने खरीदारी की पुष्टि कर दी है। उसके बाद रुड़की पुलिस शनिवार रात विकास वर्मा को अपने साथ ले गई।एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि रुड़की में उद्योगपति के घर हुई लूट का सोना मेरठ के सर्राफ विकास वर्मा ने खरीदा था। रुड़की पुलिस की टीम विकास वर्मा को अपने साथ ले गई है, सर्राफ ने सोना खरीदने की पुष्टि भी कर दी है।