मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर गरजे शिक्षक कर्मचारी

मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर गरजे शिक्षक कर्मचारीसहारनपुर में धरना स्थल पर नारेबाजी करते शिक्षक कर्मचारी।
सहारनपुर।(आरएनएस ) उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारी हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए महासंघ के जिला महामंत्री डा. संजय शर्मा व मंडलीय मंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की पुरानी पेंशन बहाली की मांग वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन तथा समान सेवा शर्तें, सभी शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, महिला शिक्षकों को विशिष्ट अवकाश व्यवस्था, विनियमित शिक्षकों को नियुक्ति की दिनांक से पेंशन लाभ के लिए नियुक्ति तिथि को आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत तीन वर्षों में लगभग 1800 शिक्षमित्रों अवसाद की स्थिति में आकर काल के ग्रास में समा चुके हैं जो एक विकराल स्थिति है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की सेवा व जान की सुरक्षा का दायित्व प्रदेश सरकार का है। इसलिए सभी शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं किया तो शिक्षक व कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल बजाने को बाध्य होंगे तथा महासंघ किसी भी स्थिति में शिक्षकों का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। धरने में भारी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।