सहारनपुर में माध्यमिक शिक्षकों के धरने को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर।(आरएनएस ) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर समस्याआंे का समाधान कराने की मांग की। चकरौता रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हेमसिंह पुंडीर ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने लम्बे संघर्षों के बाद शिक्षकों को प्रबंध तंत्र के उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए धारा-21 की व्यवस्था लागू कराई थी जिसमें व्यवस्था थी कि किसी भी शिक्षक की सेवा समाप्ति आयोग की संस्तुति के बिना नहीं की जा सकती है तथा न ही किसी भी शिक्षक की किसी भी परिलब्धि में कमी लाई जा सकती है, परंतु प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के सम्मान व सेवा सुरक्षा की इस धारा को समाप्त कर धारा-18 को लागू किया है जिससे शिक्षकों का प्रबंध तंत्र के माध्यम से शोषण का मार्ग पुनः खुल गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश का सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालयों में तालाबंदी कर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। धरने में शिक्षकों ने धारा-21 को पुनः लागू करने, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, कैश लैश सुविधा देने समेत विभिन्न मांगों का समाधान करने की मांग की। धरने को जिलाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह चैहान, जिला मंत्री अनिल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला संयोजक रविंद्र पंवार, डा. बृजमोहन द्विवेदी, डा. सादाराम, बृजेश पुंडीर, राजेश्वर, सुषमा राजपूत, इंदू रानी, सुधा शुक्ला, डा. पूजा मलिक ने भी सम्बोधित किया। धरने का संचालन जिला मंत्री अनिल शर्मा व डा. सुशील पुंडीर ने किया। धरने में नीलम पुंडीर, दीप्ति शर्मा, महेंद्र सैनी, डा. मनीष जायसवाल, कमल सिंह, विकास गुप्ता, एस. एस. राजपूत, अरविंद शर्मा, रामलखन, शाहजहां, श्रवण कुमार, कुलभूषण जैन, डा. राजकुमार, सुमित्रा चुफाल, जे. पी. सिंह यादव, वी. के. अग्रवाल, रमन चैहान, ओमकार शर्मा, रमेश पंवार, आनंद प्रकाश, भानूप्रकाश, सत्यवीर सिंह, बबीता आदि मौजूद रहे।
मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना