मण्डलायुक्त ने किया  विभिन्न परियोजनाओें का आकस्मिक निरीक्षण

 

गोरखपुर 21 जनवरी (आरएनएस )। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने रामगढ़ताल परियोजना अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओें का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा संचालित परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करते हुए उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर अनुपस्थित जलनिगम के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक के वेतन रोकने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने नौकायन के पास बनाये जा रहे आटोमेटिक शौचालय की प्रगति का विधिवत निरीक्षण किया। बताया गया कि कुल 10 सेट शौचालय निर्माण कराया जा रहा है, यह कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण होना था लेकिन अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आयुक्त ने विलम्ब का कारण प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें।

नौकायन के पास निर्मित होने वाले गेट का कार्य न होने पर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता जलनिगम से कार्य न होने का कारण पूछा तथा संतोषजनक उत्तर न देने के कारण उसपर कड़ी नाराजगी प्रकट की। इसके अतिरिक्त आयुक्त ने अन्य परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय उपाध्यक्ष जीडीए अनुज सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन ए0के0 सैनी, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

--;;;;;;;----------------------