नागरिकता संशोधन कानून सीएए पर कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष दल भ्रम फैला रहे हैं ज्ञान तिवारी


रेउसा (सीतापुर)।(आरएनएस ) नागरिकता संशोधन कानून सीएए पर कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष दल भ्रम फैला रहे हैं। सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताडि़त हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, इसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है। इसमें किसी हिन्दुस्तानी की नागरिकता जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, लेकिन विपक्षी दल विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय में इस कानून के प्रति अफवाह फैला रहे हैं। यह बात सोमवार को रामपुर मथुरा के कालिका देवी मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी विधायक ज्ञान तिवारी ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने भाजपा की ओर से देशव्यापी चल रहे जागरूकता सम्मेलन के तहत सोमवार को अभियान में भाग लिया। इस दौरान ज्ञान तिवारी ने कहा कि देश में लोग बात तो मानवाधिकार की करते हैं, लेकिन जब पीडि़तों के हित की बात आती है तो उन्हें अपने वोट बैंक के आगे कुछ नहीं दिखता है। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि पाकिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को भारत में शरण देनी चाहिए। आज जब मोदी सरकार वहीं काम कर रही है तो कांग्रेस पार्टी वोट बैंक एवं तुष्टीकरण के कारण सीएए का विरोध कर रही है। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता सीएए को लेकर आमजन को जागरूक करें और इसकी जानकारी दें। इस दौरान विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि मंगलवार 21 जनवरी को लखनऊ में देश के गृहमंत्री अमित शाह सीएए के समर्थन में जागरूकता रैली को संबोधित करेंगे। विधायक ने लोगों से अपील की सब लोग भारी से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री के विचारों को सुनें। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, लक्ष्मी मौर्य सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।