<no title>



मेरठ।(आरएनएस ) निर्भया के गुनाहगारों की फांसी एक फरवरी को होनी तय कर दी गई है, इसकी जानकारी जेल प्रशासन ने पवन को बुलाकर दे दी है। साथ ही पवन को 30 जनवरी को तिहाड़ जेल जाने के लिए तैयार रहने की बात कही गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से आदेश मिलने के बाद पवन को तिहाड़ जेल में बुलाया जाएगा। दो दिनों तक रिहर्सल कराने के बाद ही उसे फांसी देने के लिए तैयार किया जाएगा।खरखौदा क्षेत्र के कांशीराम आवासीय योजना में रहने वाले पवन जल्लाद को निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए तैयार किया गया था। 20 जनवरी को रिहर्सल के लिए पवन को दिल्ली भी जाना था। बीते शुक्रवार को आदेश आया कि फांसी एक फरवरी को होगी। साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से पवन जल्लाद को अब 30 जनवरी को बुलाने का आदेश जारी किया है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने पवन को तत्काल जेल में बुलाया। उसे बताया गया कि एक फरवरी तक शहर से बाहर नहीं जाएगा। अभी पवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि पवन ही निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देगा। 30 जनवरी को तिहाड़ जेल में पहुंचकर दो दिनों तक रिहर्सल करेगा। बता दें कि पवन निठारी कांड के नरपिचास सुरेंद्र कोली को फांसी देने के लिए ट्रायल कर चुका है। इसलिए वह मानसिक रुप से पूरी तरह तैयार है।