नोरा फतेही के गाने पर गोविंदा का वर्जन, वरुण ने शेयर किया मजेदार विडियोवरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के प्रमोशन में बिजी हैं। जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही नहीं, फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर डांस चैलेंज भी शुरू किया है और फैंस उस पर फनी विडियोज बना रहे हैं।
इस बीच वरुण ने अपनी फिल्म के गाने गर्मी का एक मजेदार विडियो शेयर किया है जो नोरा पर फिल्माया गया है। इसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी।
इंस्टाग्राम स्टोरी में गर्मी का जो विडियो वरुण ने शेयर किया, उसमें गोविंदा डांस करते नजर आ रहे हें। गोविंदा ने चैलेंज नहीं लिया है बल्कि एक वरुण के एक फैन ने गोविंदा के विडियो को एडिट कर दिया है और उसमें गर्मी सॉन्ग को डाल दिया है।
फिल्म की बात करें तो स्ट्रीट डांसर 3डी का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह कंगना रनौत और रिचा चड्ढा स्टारर पंगा से क्लैश करेगी।
नोरा फतेही के गाने पर गोविंदा का वर्जन, वरुण ने शेयर किया मजेदार विडियो