पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर निकाली गई साइकिल रैली पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट में बच्चों ने दर्ज कराई अपनी भागीदारी कानपुर।(आरएनएस ) पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर निकाली गई साइकिल रैली में कानपुराइट्स पूरे जोश में दिखे। सुबह सर्दी के तल्ख तेवरों के बावजूद उत्साह से लबरेज लोगों ने पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट में अपनी भागीदारी दर्ज करायी। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के जागरूकता अभियान युवाओं से लेकर बच्चों तक ने उत्साह दिखाया। रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम से निकाली गई साइकिल रैली का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया। गेल इंडिया के अभियान सक्षम साईकिल डे के तहत निकाली गई इस रैली में पर्यावरण संरक्षण के साथ ईंधन की खपत कम करने का संदेश दिया गया। साइकिल रैली के लिए सुबह छह बजे से ही ग्रीनपार्क में प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया था। सुबह आठ बजे तक यहां पर प्रतिभागियों का जमावड़ा लगाए तो हर तरफ उत्साह और जोश का माहौल दिखा। सुबह की हाड़ कंपाने वाली ठंड भी इस जोश के आगे फीकी दिखे। ग्रीनपार्क में रैली से पहले हुनरबाजों ने यहां पर साइकिल पर स्टंट दिखाए। यहां पर कई युवाओं ने जब साइकिल से स्टंट दिखाए तो इन्हें देखकर लोग भी अचंभित नजर आए। साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ सांसद सत्यदेव पचौरी ने सभी को पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट बनने को कहा। सांसद ने कहा कि वह घर पर भी कुछ देर के लिए साइकिल चलाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलानी चाहिए। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा,वहीं लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा,ईंधन की बचत होगी तो देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचेगा।
पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर निकाली गई साइकिल रैली  पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट में बच्चों ने दर्ज कराई अपनी भागीदारी   

कानपुर।(आरएनएस ) पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर निकाली गई साइकिल रैली में कानपुराइट्स पूरे जोश में दिखे। सुबह सर्दी के तल्ख तेवरों के बावजूद उत्साह से लबरेज लोगों ने पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट में अपनी भागीदारी दर्ज करायी। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के जागरूकता अभियान युवाओं से लेकर बच्चों तक ने उत्साह दिखाया। 

रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम से निकाली गई साइकिल रैली का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया। गेल इंडिया के अभियान सक्षम साईकिल डे के तहत निकाली गई इस रैली में पर्यावरण संरक्षण के साथ ईंधन की खपत कम करने का संदेश दिया गया। साइकिल रैली के लिए सुबह छह बजे से ही ग्रीनपार्क में प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया था। सुबह आठ बजे तक यहां पर प्रतिभागियों का जमावड़ा लगाए तो हर तरफ उत्साह और जोश का माहौल दिखा। सुबह की हाड़ कंपाने वाली ठंड भी इस जोश के आगे फीकी दिखे। ग्रीनपार्क में रैली से पहले हुनरबाजों ने यहां पर साइकिल पर स्टंट दिखाए। यहां पर कई युवाओं ने जब साइकिल से स्टंट दिखाए तो इन्हें देखकर लोग भी अचंभित नजर आए।
साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ सांसद सत्यदेव पचौरी ने सभी को पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट बनने को कहा। सांसद ने कहा कि वह घर पर भी कुछ देर के लिए साइकिल चलाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलानी चाहिए। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा,वहीं लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा,ईंधन की बचत होगी तो देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचेगा।