पीएम ने बताए परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स   स्कूली छात्र छात्राओं के सवालों के दिए जवाब
पीएम ने बताए परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स  स्कूली छात्र छात्राओं के सवालों के दिए जवाब
कानपुर।
(आरएनएस ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित "परीक्षा पर चर्चा 2020" में स्कूली छात्रों के सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज छात्रों से जो भी बात होगी वह विद आउट फिल्टर होगी। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल यही हैशटैग चल रहा है। शहर में स्कूलों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने परीक्षा की तैयारियां कैसे करेंघ् तनाव को कैसे कम करें और समय का सही इस्तेमाल कैसे करें,जैसे कई सवालों को लेकर छात्रों से बातचीत की। 
परीक्षा में तनाव से मुक्ति पाने लिये क्रिकेट खिलाड़ी का दिया उदाहरण   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा में तनाव से मुक्ति पाने लिये कुछ कारगर उपाय सुझाते हुये क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अपनाये जाने वाले कुछ तरीके सुझाये। पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी मैदान में बैटिंग या बॉलिंग शुरु करने से पहले बैट घुमाना या बॉल फेंकने का छद्म प्रदर्शन करते हैं। दरअसल ये उनके अपने तनाव को दूर करने का तरीका होता है। पीएम ने छात्रों से परीक्षा में जाने से पहले अपने पेन, कॉपी आदि को ठीक करने जैसी परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों में एक दो मिनट के लिये खुद को शामिल करने का सुझाव देते हुये कहा कि ऐसा करने से वे परीक्षाजनित तनाव से मुक्ति पा सकेंगे।