पूजा डडवाल ने साइन की फिल्म, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग


बॉलिवुड के दबंगसलमान खान की फिल्म वीरगति की हिरोइन पूजा डडवाल पिछले कई महीनों से मुफलिसी में अपना जीवन गुजार रही थी। तब निर्देशक राजेंद्र शर्मा सामने आए और उन्होंने सबसे पहले पूजा के रहने और खाने की व्यवस्था की। उसके बाद पूजा काम की तलाश में जुट गई थीं, वे लगातार लोगों से मीटिंग कर ऑडिशन कर रही थीं।
पूजा ने बताया, मैंने एक फिल्म साइन कर ली है, लेकिन मैं इस समय फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दे सकती हूं क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जल्द ही मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगी। सब ठीक-ठाक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
पूजा बताती हैं, इन दिनों मैं लगातार मीटिंग्स कर रही हूं और ऑडिशन दे रही हूं। कई प्रड्यूसर्स से मिल चुकी हूं, सभी ने मुझे काम देने का आश्वासन दिया है। मैं अब भी लोगों से काम मांग रही हूं। मैंने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया है। मुझे इस समय काम की बहुत जरूरत है, मैं लोगों से यही कहूंगी अगर आपके पास मेरे लायक कोई भी रोल हो तो आप मुझे काम दें। यह जो फिल्म मुझे मिली है, इस फिल्म में मेरा काम सिर्फ एक हफ्ते का होगा, यह एक शॉर्ट फिल्म है।
पूजा आगे कहती हैं, देखिए अब मैं पूरी तरह फिट हूं, किसी भी तरह का किरदार, जो मेरी उम्र और पर्सनैलिटी में फिट बैठेगा, मैं अच्छी तरह कर लूंगी। इस बीच मैं सलमान खान से भी मिलने की कोशिश कर रही हूं। इस शॉर्ट फिल्म के अलावा दिल्ली के एक प्रड्यूसर विजय शेखरजी के साथ म्यूजिक विडियो के शूटिंग की बात चल रही है, इस महीने के लास्ट सप्ताह तक उस अल्बम से जुड़ी बातचीत भी पक्की हो जाएगी। फिलहाल मुझे जो भी काम मिल रहा है, मैं शुरू कर रही हूं।
पूजा कहती हैं, मैं अपने चाहने वालों को बता दूं कि आज भी मैं वही पूजा डडवाल हूं, इस समय और भी ज्यादा स्ट्रांग हूं। बस मुझे आप जैसे पहले प्यार देते थे, वैसे आगे भी देते रहें। पूजा ने वीरगति, हिन्दुस्तान, सिन्दूर की सौगंध और घराना जैसे कई सीरियल्स में भी काम किया था।
आपको बता दें, साल 2018 मार्च के महीने में पूजा टीबी की गंभीर बीमारी से पीडि़त थीं। तब पूजा के पास इलाज के लिए कोई पैसा नहीं था, सलमान खान ने अपनी निगरानी में 9 से 10 महीने तक पूजा के इलाज का पूरा खर्चा उठाया, जब वह पूरी तरह ठीक हो गईं तो उन्हें अपने खर्चे पर गोवा में रेंटल हाउस में शिफ्ट भी किया था।